Khatu Ki Galiyon Me Man Kho Jata Hai खाटू की गलियों में मन खो जाता है लिरिक्स खाटु श्याम भजन

खाटू की गलियों में मन खो जाता है





खाटू की गलियों में मन खो जाता है,
तुझसे नजर हटे ना मेरी मन में आता है,
नजरो से तू कैसा जादू चलता है,
तुझसे नजर हटे ना मेरी मन में आता है,

जितना है प्यारा कितना सलोना तेरा जैसा तो दूजा न होना,
देखा तुझे तो पागल हुआ मैं,नजरे मिली तो घ्याल हुआ मैं
लुट जाता है दिल तू जब मुस्काता है,
तुझसे नजर हटे ना मेरी मन में आता है,

तुझसे दो बाते करनी मैं चाहू,दिल सूद हो जाता कुछ कह न पाऊ,
दिल में आता तुझको ले आऊ,
घर पर बिठा कर सुख दुःख सुनाऊ,
मानले बात मेरी क्यों तडपता है,
तुझसे नजर हटे ना मेरी मन में आता है,

दीपक दीवाना जब से हुआ है तेरे लिए ही पल पल जिया है,
भगतो को भी है तेरी खुमारी,जो कहली तुझसे एह बलहारी,
शुकर तेरा तू हम को खाटू बुलाता है,
तुझसे नजर हटे ना मेरी मन में आता है,



श्रेणी : खाटु श्याम भजन











Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post