मेरी ज़िन्दगी के मालिक कहीं लिरिक्स ( Meri Zindgi ke Malik Khin Tum Badal Na a Jana Lyrics )

मेरी ज़िन्दगी के मालिक कहीं तुम बदल ना जाना





दुनिया बदल गई है बदल गया ज़माना,
मेरी ज़िन्दगी के मालिक कहीं तुम बदल ना जाना

मैं हार के दर तेरे आया हूँ मेरा दूजा कोई सहारा नहीं
मैं निर्बल निर्गुण दीं प्रभु मेरी भूलों को बिसराओ हरी
मैं हार के दर तेरे आया हूँ .....

मैं भूल के सब कुछ बैठा हूँ अब आस तुझी से श्याम मेरी ,
मैं तो हारा हुआ तेरा दास प्रभु मेरी जीत तुझी पे श्याम टिकी,
नहीं हार मुझे कभी छू पाए एहसान तू करदे श्याम धणी,
मैं निर्बल निर्गुण दीं प्रभु मेरी भूलों को बिसराओ हरी,
मैं हार के दर तेरे आया हूँ.....

सपनो में भी ना तुम आते हो ना ही अपना मुझे बनाते हो,
मन जनम जनम से प्यासा हूँ मुझे फिर काहे तरसाते हो,
मेरी आँख के आंसू बन जाओ हर बूँद से प्यास बुझे मेरी,
निर्बल निर्गुण दीं प्रभु मेरी भूलों को बिसराओ हरी,
मैं हार के दर तेरे आया हूँ.....

मुझे ना ठुकराना गिरधारी तेरे बिन मेरा जीवन सूना है,
मैं सेवक तू दातार प्रभु तेरे हाथ में जीवन मेरा है,
पंकज तेरी राह निहारूँगा मुझे थाम ले आकर बनवारी,
मैं निर्बल निर्गुण दीं प्रभु मेरी भूलों को बिसराओ हरी,
मैं हार के दर तेरे आया हूँ .


श्रेणी : खाटु श्याम भजन











Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post