रमक झमक कर आवो गजानन
रमक झमक कर आवो गजानन।
रमक-झमक कर आवो गजानन॥
आप भी आवो देवा रिद्धि सिद्धि लावो॥
सभा में रंग बरसावो गजानन,
रमक-झमक कर आवो गजानन॥
सूंड सूंडालो बाबो दुंद दूंदालो॥
मोदक भोग लगावो गजानन,
रमक-झमक कर आवो गजानन॥
पारवती के देवा पुत्र कहावो॥,
शिवजी के राज दुलारे गजानन,
रमक-झमक कर आवो गजानन॥
शीश पे थारे मुकुट विराजे,
गले पुष्पन की माला गजानन,
रमक-झमक कर आवो गजानन
राम और लक्ष्मण थाने निशदिन ध्यावे,
चरणों में शीश नवावे गजानन,
रमक झमक कर आवो गजानन॥
श्रेणी : गणेश भजन
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।