मैया मेरी दूर कैसे मैं दर्शन पाऊं लिरिक्स Maiya Meri Door Kaise Mein Darshan Paau Lyrics,Durga Bhajan
मैया मेरी दूर कैसे मैं दर्शन पाऊं,
शेरावाली बड़ी दूर कैसे मैं दर्शन पाऊं,
ऊंचे पहाड़ों पर डेरा बना मंदिर तेरा,
आने में मजबूर कैसे मैं दर्शन पाऊं,
शेरावाली बड़ी दूर....
पैरों में पड़ गए छाले जान के लाले,
चढ़ने में मजबूर कैसे मैं दर्शन पाऊं,
शेरावाली बड़ी दूर....
मैया दे दे खुशियां सारी छाई हो हरियाली,
पूरे करो अरमान कैसे मैं दर्शन पाऊं,
शेरावाली बड़ी दूर....
मुझे दे गोदी में छैया शारदा मैया,
रहे अमर सुन दूर कैसे मैं दर्शन पाऊं,
शेरावाली बड़ी दूर....
तेरे दर पर जो भी आता खाली नहीं जाता,
जोली भर्ती भरपूर कैसे मैं दर्शन पाऊं,
शेरावाली बड़ी दूर....
तेरी जग में महिमा छाई कालका माई,
चेहरे पर जलके नूर कैसे मैं दर्शन पाऊं,
शेरावाली बड़ी दूर....
भक्तों को दर पर बुला लो मां विपता टारो,
देना दर्शन भरपूर कैसे मैं दर्शन पाऊं,
शेरावाली बड़ी दूर....
श्रेणी : दुर्गा भजन
।। शेरावाली बड़ी दूर कैसे में दर्शन पाऊं।। SHERAWALI BADI DUR KESE ME DARSHAN PAAU ।।
मैया मेरी दूर कैसे मैं दर्शन पाऊं लिरिक्स Maiya Meri Door Kaise Mein Darshan Paau Lyrics,Durga Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।