सांवरे सरकार सुन लो हम तुम्हारे हो गए लिरिक्स Sanware Sarkar Sun Lo Hum Tumhare Ho Gaye Lyrics,Krishna Bhajan
सांवरे सरकार सुन लो,
हम तुम्हारे हो गए,
कर लिया दीदार जबसे,
हम तुम्हारे हो गए....
दुनिया ने धोखे दिए है,
दिया सहारा आपने,
हार तो जाता में कब का,
जीत दी है आपने,
रहता है तु साथ जबसे,
हम तुम्हारे हो गए,
साँवरे सरकार सुन लो,
हम तुम्हारे हो गए.....
जबसे आया हूँ मैं खाटू,
कमी रखी ना आपने,
मैने जो ना सोचा मोहन,
वो दिया है आपने,
सिर पे है ये हाथ जबसे,
हम तुम्हारे हो गए,
साँवरे सरकार सुन लो,
हम तुम्हारे हो गए.....
जो भी है जितना है बाबा,
सब दिया है आपने,
नाम ‘आशीष’ हो रहा है,
सब किया है आपने,
लिया मैने नाम जबसे,
हम तुम्हारे हो गए,
साँवरे सरकार सुन लो,
हम तुम्हारे हो गए......
श्रेणी : कृष्ण भजन
सँवारे सरकार सुन लो हम तुम्हारे हो गये | दुनिया ने धोखे दिए है दिया सहारा आपने | जय श्री कृष्ण |
सांवरे सरकार सुन लो हम तुम्हारे हो गए लिरिक्स Sanware Sarkar Sun Lo Hum Tumhare Ho Gaye Lyrics,Krishna Bhajan
Bhajan Tags: Lyrics in hindi,bhajan lyrics,ytkrishnabhakti,bhajan hindi me,hindi me bhajan,aarti,khatu shyam bhajan,lyrics hindi me,naye naye bhajan,bhajan dairy,bhajan ganga,bhajano ke bol,nay nay bhajan,bhajan in hindi lyrics,Krishna bhajan,sanware sarkar sun lo hum tumhare ho gaye,sanware sarkar sun lo hum tumhare ho gaye lyrics,sanware sarkar sun lo hum tumhare ho gaye bhajan,krishna bhajan lyrics,sanware sarkar sun lo hum tumhare ho,
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।