हमारे साथ श्री रघुनाथ लिरिक्स Hamare Saath Shri Raghunath Bhajan Lyrics Ram Ji Bhajan
हमारे साथ श्री रघुनाथ तो किस बात की चिंता,
शरण में रख दिया जब माथ तो किस बात की चिंता,
किया करते हो तुम दिन रात क्यों किस बात की चिंता,
तेरे स्वामी को रहती है तेरी हर बात की चिंता,
हमारे साथ श्री रघुनाथ तो किस बात की चिंता,
शरण में रख दिया जब माथ तो किस बात की चिंता,
ना खाने की ना पीने की ना मरने की ना जीने की,
रहे हर स्वास में भगवान के प्रिय नाम की चिंता,
हमारे साथ श्री रघुनाथ तो किस बात की चिंता,
शरण में रख दिया जब माथ तो किस बात की चिंता,
विभीषण को अभय वर दे किया लंकेश पल भर में,
उन्ही का कर रहे गुणगान तो किस बात की चिंता,
हमारे साथ श्री रघुनाथ तो किस बात की चिंता,
शरण में रख दिया जब माथ तो किस बात की चिंता,
हुई भक्त पर कृपा बनाया दास प्रभु अपना,
उन्ही के हाथ में अब हाथ तो किस बात की चिंता,
हमारे साथ श्री रघुनाथ तो किस बात की चिंता,
शरण में रख दिया जब माथ तो किस बात की चिंता,
श्रेणी : राम भजन
Ram Navmi Special - हमारे साथ श्री रघुनाथ | Hamare Saath Shri Raghunath | Bulbul Agarwal | Full HD
हमारे साथ श्री रघुनाथ लिरिक्स Hamare Saath Shri Raghunath Bhajan Lyrics, Ram Ji Bhajan by Bulbul Agarwal Ji ( Ram Navmi Special )
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।