आ लौट के आजा हनुमान
आ लौट के आजा हनुमान,
तुम्हे श्री राम बुलाते हैं
जानकी के बसे तुममे प्राण,
तुम्हे श्री राम बुलाते हैं॥
लंका जला के सब को हरा के
तुम्ही खबर सिया की लाये
पर्वत उठा के संजीवन ला के
तुमने लखन जी बचाए
हे बजरंगी बलवान,
तुम्हे हम याद दिलाते हैं॥
पहले था रावण एक ही धरा पे,
जिसको प्रभु ने संघारा
तुमने सवारे थे काज सारे,
प्रभु को दिया था सहारा
जग में हे वीर सुजान
भी तेरे गुण गाते हैं॥
है धरम संकट में धर्म फिर से,
अब खेल कलयुग ने खेले
हैं लाखों रावण अब तो यहाँ पे,
कब तक लड़े प्रभु अकेले
जरा देख लगा के ध्यान,
तुम्हे श्री राम बुलाते हैं॥
है राम जी बिन तेरे अधूरे,
अनजानी माँ के प्यारे
भक्तो के सपने करने को पूरे,
आजा पवन के दुलारे
करने जग का कल्याण,
तुम्हे श्री राम बुलाते हैं॥
आ लौट के आजा हनुमान,
तुम्हे श्री राम बुलाते हैं
जानकी के बसे तुममे प्राण,
तुम्हे श्री राम बुलाते हैं॥
श्रेणी : हनुमान भजन
Aa Laut Ke Aaja Hanuman | Kumar Vishu
आ लौट के आजा हनुमान लिरिक्स Aa Laut Ke Aaja Hanuman Bhajan Lyrics, Krishna Bhajan, by Singer: Kumar Vishu
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।