हे महावीर करो कल्याण
मंगल मूर्ति राम दुलारे
आन पड़ा अब तेरे द्वारे
हे बजरंगबली हनुमान
हे महावीर करो कल्याण ॥
तीनो लोग तेरा उजियारा
दुखियों का तूने काज संवारा
तीनो लोग तेरा उजियारा
दुखियों का तूने काज संवारा
हे जग बंदन केसरी नंदन ॥
कष्ट हरो हे कृपा निधान ॥
मंगल मूर्ति राम दुलारे
आन पड़ा अब तेरे द्वारे
हे बजरंगबली हनुमान
हे महावीर करो कल्याण ॥
तेरे द्वारे जो भी आया
खाली नहीं कोई लौटाया
तेरे द्वारे जो भी आया
खाली नहीं कोई लौटाया
दुर्गम काज बनावन हारी ॥
मंगलमय दी जो वरदान ॥
मंगल मूर्ति राम दुलारे
आन पड़ा अब तेरे द्वारे
हे बजरंगबली हनुमान
हे महावीर करो कल्याण ॥
तेरा सुमिरन हनुमत वीरा
नासे रोग हरे सब पीरा
तेरा सुमिरन हनुमत वीरा
नासे रोग हरे सब पीरा
राम लखन सीता मन बसिया ॥
शरण पड़े का कीजै ध्यान ॥
मंगल मूर्ति राम दुलारे
आन पड़ा अब तेरे द्वारे
हे बजरंगबली हनुमान
हे महावीर करो कल्याण ॥
मंगल मूर्ति राम दुलारे
आन पड़ा अब तेरे द्वारे
हे बजरंगबली हनुमान
हे महावीर करो कल्याण ॥
श्रेणी : हनुमान भजन
हे महावीर करो कल्याण लिरिक्स Hey Mahaveer Karo Kalyan Bhajan Lyrics, Hanuman Bhajan, Salasar Balaji Bhajan, Balaji Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।