मर्ज़ी तेरी है थामो ना थामो मेरा हाथ
मर्ज़ी तेरी है थामो ना थामो मेरा हाथ
मैंने सुना है सबसे हारे का साथी बनके देते तुम साथ
अखबारों में रोज मैं देख रहा
जाते हो तुम कान्हा कहाँ कहाँ
खातिर वो ज्यादा करते या तुम हो उनसे डरते बतलाओ श्याम
मर्ज़ी तेरी है थामो ना थामो मेरा हाथ
एक बात मैं तुमसे पुछूं श्याम
मांझी बनने का लेते क्या दाम
श्याद ये तुझको खटके आँखों से आंसूं टपके बनके सौगात
मर्ज़ी तेरी है थामो ना थामो मेरा हाथ
क्युं गरीब यूँ ही रहे रोता
क्या उनका परिवार नहीं होता
ऊपर से खुश दीखते हैं दिल में रोते रहते हैं ये हैं हालात
मर्ज़ी तेरी है थामो ना थामो मेरा हाथ
दिनों पे जो दया नहीं करता
कोई हो वो श्याम ना हो सकता
कहता पवन ना छूटे ये भरोसा ना टूटे रख लेना बात
मर्ज़ी तेरी है थामो ना थामो मेरा हाथ
मैंने सुना है सबसे हारे का साथी बनके देते तुम साथ
तर्ज़: किस्मत वालों को मिलता है
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
Marji Teri Hai Thamo Na Thamo Mera Hath // Krishna Bhajan // Raju Mehra // O Palanhare
मर्ज़ी तेरी है थामो ना थामो मेरा हाथ लिरिक्स Marzi Teri Hai Thamo Naa Thamo Mera Haath Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Singer: Raju Mehra Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।