मेरे कान्हा बंसी वाले बंसी तो बजाओ ना
मेरे कान्हा बंसी वाले बंसी तो बजाओ ना,
बंसी तो बजाओ ना, बंसी तो बजाओ ना,
नए साल को नया बनाओ ना......
20, 21, तो जैसे तैसे 23 को स्वरण बनाओ ना,
20, 21, तो जैसे तैसे 23 को स्वरण बनाओ ना,
मेरे कान्हा बंसी वाले बंसी तो बजाओ ना......
बंसी की धुन पे तुमने, सारे जग को नचाया,
बंसी की धुन पे तुमने, सारे जग को नचाया,
ओ हो मोहन मुरली वाले...
कलयुग पार लगाओ ना,
बंसी तो बजाओ ना,
नए साल को नया बनाओ ना.....
गीता में उपदेश बताकर,
सबको तुमने जीना सिखाया,
महामारी के जलजाल से,,
कान्हा तुम ही छुड़ाओ ना,
मेरे कान्हा बंसी वाले बंसी तो बजाओ ना,
बंसी तो बजाओ ना,
नए साल को नया बनाओ ना......
सुंदर सा मनमोहक तेरा सब को भाए,
सुंदर सा मनमोहक तेरा सब को भाए,
चला है तेरा जादू सबपे, फिर से जादू चलाओ ना
मेरे कान्हा बंसी वाले बंसी तो बजाओ ना,
बंसी तो बजाओ ना,
नए साल को नया बनाओ ना......
श्रेणी : कृष्ण भजन
नए साल का सुपरहिट कृष्णा भजन New Superhit Bhajan | Mere Kanha Bansi Wale | Kanha Happy New Year
मेरे कान्हा बंसी वाले बंसी तो बजाओ ना लिरिक्स Mere Kanha Bansi Wale Bansi To Bajao Naa Lyrics, Krishna Bhajan, by Singer: Harsh Vardhan Singh
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।