मेरी मैया भोली मैया उपकार करते रहना
मेरी मैया, भोली मैया,
उपकार करते रहना,
मेरी मैया, भोली मैया,
उपकार करते रहना,
हम नादान है तेरे सेवक,
हमें प्यार करते रहना,
हम नादान है तेरे सेवक,
हमें प्यार करते रहना,
मेरी मैया, भोली मैया,
उपकार करते रहना,
मेरी मैया, भोली मैया,
उपकार करते रहन........
तु है जग की कल्याणी,
आदि शक्ति महारानी,
सिंह सवारी माता,
मेरे भवन विराजो भवानी,
तु है जग की कल्याणी,
आदि शक्ति महारानी,
सिंह सवारी माता,
मेरे भवन विराजो भवानी,
एक बार नहीं हे जननी,
हर बार करते रहना,
मेरी मैया, भोली मैया,
उपकार करते रहना,
मेरी मैया, भोली मैया,
उपकार करते रहना......
हाथो में खड्ग विराजे,
सर लाल चुनरिया साजे,
भय मुक्त है जीवन मेरा,
है मिला सहारा तेरा,
हाथो में खड्ग विराजे,
सर लाल चुनरिया साजे,
भय मुक्त है जीवन मेरा,
है मिला सहारा तेरा,
अपने भक्तों की विनती,
स्वीकार करते रहना,
मेरी मैया, भोली मैया,
उपकार करते रहना,
मेरी मैया, भोली मैया,
उपकार करते रहना........
मेरी मैया, भोली मैया,
उपकार करते रहना,
मेरी मैया, भोली मैया,
उपकार करते रहना,
हम नादान है तेरे सेवक,
हमें प्यार करते रहना,
हम नादान है तेरे सेवक,
हमें प्यार करते रहना,
मेरी मैया, भोली मैया,
उपकार करते रहना,
मेरी मैया, भोली मैया,
उपकार करते रहना.......
श्रेणी : दुर्गा भजन
दुर्गा माँ का अद्भुत भक्ति भजन मेरी मैया भोली मैया Meri Maiya Bholi Maiya ~ Popular Hindi Bhajan
मेरी मैया भोली भाली दुर्गा भजन Meri Maiya Bholi Bhali Upkaar Karte Rahena Hindi Lyrics, Durga Bhajan, by Singer: Sushma Patel Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।