श्याम तेरे भक्तों को तेरा ही सहारा है
श्याम तेरे भक्तों को,
तेरा ही सहारा है,
बाबा तेरे भक्तों को,
तेरा ही सहारा है,
श्याम तेरे भक्तों को,
तेरा ही सहारा है,
बाबा तेरे भक्तों को,
तेरा ही सहारा है........
आशा निराशा ने,
घेरा परेशान हूं,
कैसे बचू इनसे,
आखिर तो इंसान हूं,
तेरी दया के बिना, ओ बाबा,
तेरी दया के बिना,
अपना ना गुजारा है,
श्याम तेरे भक्तों को,
तेरा ही सहारा है,
श्याम तेरे भक्तों को,
तेरा ही सहारा है........
मालिक तेरे जग का,
अंदाज निराला है,
भक्तो को पीना पड़ा,
यहा जहर का प्याला है,
पर वो कभी ना डरे, ओ बाबा,
पर वो कभी ना डरे,
जिन्हें साथ तुम्हारा है,
श्याम तेरे भक्तों को,
तेरा ही सहारा है,
श्याम तेरे भक्तों को,
तेरा ही सहारा है........
किसको कहे अपना,
अपने भी बेगाने है,
फुरसत नहीं इनको,
मतलब के दीवाने है,
प्रेमी अपने मिला, ओ बाबा,
प्रेमी अपने मिला,
जो तुझको दुलारा है,
श्याम तेरे भक्तों को,
तेरा ही सहारा है,
श्याम तेरे भक्तों को,
तेरा ही सहारा है........
मीत बनो मेरे,
हमें तेरी जरुरत है,
अपनों के खातिर सुना,
तुम्हें फुरसत ही फुरसत है,
नंदू तेरे खातिर, ओ बाबा,
नंदू तेरे खातिर,
किया सबसे किनारा है,
श्याम तेरे भक्तों को,
तेरा ही सहारा है,
श्याम तेरे भक्तों को,
तेरा ही सहारा है........
श्याम तेरे भक्तों को,
तेरा ही सहारा है,
बाबा तेरे भक्तों को,
तेरा ही सहारा है,
श्याम तेरे भक्तों को,
तेरा ही सहारा है,
बाबा तेरे भक्तों को,
तेरा ही सहारा है........
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
आज के बाद बाबा श्याम आपको कभी रोने नहीं देंगे | Shyam Bhakti | Khatushyam Bhajan | Shyam Bhajan
श्याम तेरे भक्तों को तेरा ही सहारा है लिरिक्स Shyam Tere Bhakton Ko Tera Hi Sahara Hai Lyrics, Khatu Shyam Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।