वंदन करु मैं तेरी शारदा भवानी
वंदन करु मै तेरी, शारदा भवानी
कभी मेरे घर पे बुलाउ तो आना....
शुर कि हे देवी सरस्वती कहलाती
ज्ञानि हो जाता जिसपे नैना घुमाती
वंदन करु मै तेरी, शारदा भवानी
कभी मेरे घर पे, बुलाउ तो आना...
ज्ञान कि हे देवी तुने,जग को सवारी
धन्य हो गई मां होके, सेवन तुम्हारी
सदा तुमने भक्तों की बात, मइया मानी
चरणों में तेरी बनाऊं ठिकाना
वंदन करु मै तेरी,शारदा भवानी
कभी मेरे घर पे बुलाउ तो आना......
ब्रह्मा के मुख से निकली, स्वर्ग में विराजे
हंस वाहिनी हाथों में, विणा है साजे
सुर को सजाना मइया, सरगम बजाना
बिगड़ी हुई ए, जिवन बनाना
वंदन करु मै तेरी, शारदा भवानी
कभी मेरे घर पे बुलाउ तो आना.....
जाने है जग ए सारा,महिमा तुम्हारी
दया तो दिखाओ आके, हे विणाधारी
करती नमन हु तेरे, चरणों में मइया
विनती हमारी तुम भुल ना जाना
वंदन करु मै तेरी, शारदा भवानी
कभी मेरे घर पे बुलाउ तो आना.....
श्रेणी : दुर्गा भजन
वंदन करु मै तेरी शारदा भवानी ~ Saraswati Maa Bhajan ~ॐ जय सरस्वती माता
वंदन करु मैं तेरी शारदा भवानी लिरिक्स Vandan Karu Main Teri Sharda Bhawani Lyrics, Durga Bhajan, by Singer: Priyanka Maurya Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।