लंका में जइयो हनुमान ऐसे कह देना

angry hanuman image

लंका में जइयो हनुमान ऐसे कह देना



लंका में जईयो हनुमान, ऐसे कह देना

तूने सूनी सिया चुराई है,
तोहे लाज शर्म नहीं आई है,
राजा से बना फकीर, ऐसे कह देना.....
लंका में जईयो हनुमान, ऐसे कह देना.....

वो राम लखन दो भाई है,
लंका पे करें चढ़ाई है,
वहाँ चलें बाण पे बाण, ऐसे कह देना.....
लंका में जईयो हनुमान, ऐसे कह देना.....

तेरा मेघनाथ सा बेटा है,
तेरा कुंभकरण सा भाई है,
वहाँ चलें तीर पे तीर, ऐसे कह देना.....
लंका में जईयो हनुमान, ऐसे कह देना.....

तेरी सूर्पन्खा सी बहना है,
तपसी से नैन लड़ाए है,
लक्ष्मण ने काटी नाक, ऐसे कह देना.....
लंका में जईयो हनुमान, ऐसे कह देना.....

तेरे एक सौ आठ रानी है,
मंदोदरी उनमें पटरानी है,
तूने हाथों से मौत बुलाई है,
तेरो जइयो सत्यानाश, ऐसे कह देना.....
लंका में जईयो हनुमान, ऐसे कह देना.....

यह भी देखें : मेरा दिल तो श्याम ने लूट लिया लूटवा दिया



श्रेणी : हनुमान भजन



मंगलवार स्पेशल हनुमान जी का प्यारा भजन "लंका में जईयो हनुमान, ऐसे कह देना" #superhitbhajan #hanuman

लंका में जईयो हनुमान, ऐसे कह देना, तूने सूनी सिया चुराई है, तोहे लाज शर्म नहीं आई है, राजा से बना फकीर, ऐसे कह देना, लंका में जईयो हनुमान, ऐसे कह देना, वो राम लखन दो भाई है, lanka mein jaeeyo hanumaan, aise kah dena, toone soonee siya churaee hai, tohe laaj sharm nahin aaee hai, raaja se bana phakeer, aise kah dena, lanka mein jaeeyo hanumaan, aise kah dena, vo raam lakhan do bhaee hai,

👇🚩 Leave a comment 🚩👇

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post