घर घर में बस रहा है मेरा श्याम खाटू वाला लिरिक्स Ghar Ghar Me Bas Raha Lyrics

घर घर में वस् रहा है मेरा श्याम खाटू वाला



घर घर में वस् रहा है मेरा श्याम खाटू वाला,
मेरा श्याम वाला मेरा श्याम नीले वाला,
नीला है इस की सवारी हारे का है सहारा,
घर घर में वस् रहा है मेरा श्याम खाटू वाला

जो हार कर है आया उसको दिया सहारा ,
मैं भी हार गया हु मुझको भी दो सहारा है,
घर घर में वस् रहा है मेरा श्याम खाटू वाला

तेरी इक झकल को बाबा हम सब ही है तरस ते,
उस इक झलक ने बाबा मेरी जिंदगी को तारा
घर घर में वस् रहा है मेरा श्याम खाटू वाला

मोह मया के जगत में उलझा हुआ हु बाबा,
मुझे चरणों से लगा लो मेरा श्याम मुरली वाला
घर घर में वस् रहा है मेरा श्याम खाटू वाला

खाटू में जो भी आया उसे रास्ता दिखाया,
तेरी खाटू की ये माटी गाये तेरा वसाना
घर घर में वस् रहा है मेरा श्याम खाटू वाला

विक्की दास तेरा हर शं है तुझको दयाता,
तुलसी को दो सहारा तू हारे का सहारा,
घर घर में वस् रहा है मेरा श्याम खाटू वाला,






Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post