हारे के सहारे आजा तेरा दास पुकारे आजा भजन लिरिक्स Haare Ke Sahaare Aaja Tera Daas Pukare Aaja Khatu Shyam Bhajan

हारे के सहारे आजा, तेरा दास पुकारे आजा



हारे के सहारे आजा, तेरा दास पुकारे आजा,
हम तो खरे तेरे दुआरे, सुंले करूँ पुकार,

कोई सुनता नही, मैं सुनाऊ किसे ये बता,
दर्द दिल का भला मैं दिखाओ किसे ये बता,
तेरे होते मेरी हार कैसे होगी सरकार,
एक बार तू धीर धरजा,
हम तो खड़े तेरे दुआरे, सुनले करूँ पुकार
हारे की सहारे आजा, तेरा दास पुकारे आजा,

किया भजन मैं तेरे श्याम गाता नही ये बता,
अपने भजनो से मैं, किया रिझता नही ये बता,
आके तेरे दरवार, करू तेरी ज़ई-जैयकार,
फिर आके मुझे बतलाजा,
हारे की सहारे आजा, तेरा दास पुकारे आजा,
हम तो खरे तेरे दुआरे, सुंले करूँ पुकार

है भरोसा तेरे अब सहारा तेरा सावरे,
तेरे चरणो मैं है अब गुज़रा मेरा सावरे,
तू तो आजा एक बार होके लीले पे सवार
आ मोर च्चरी लहरजा
हारे का सहाराआजा, तेरा दास पुकारे आजा,
हम तो खड़े तेरे दुआरे, सुंले करूँ पुकार






Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post