आए हैं श्याम तेरे दर पे मोरछड़ी लहरा दो लिरिक्स Morchadi Lhra Do Lyrics

आए हैं श्याम तेरे दर पे मोरछड़ी लहरा दो लिरिक्स Aaye Hain Shyam Tere Dar Pe Lyrics, Khatu Shyam Ji Bhajan





आए हैं श्याम तेरे दर पे,
मोरछड़ी लहरा दो,
मोरछड़ी लहरा दो।

तूने प्रेम की बाँधी डोर है,
हम प्रेमी है पागल तुम्हारे,
चले आते खींचे हम तो,
तू करता है जब जब ईशारे,
थोड़ी सी प्रेम की परिभाषा,
हमको भी सिखला दो,
आए हैं श्याम तेरे दर पे,
मोरछड़ी लहरा दो,
मोरछड़ी लहरा दो।

हम तो बाबा मुश्किलों में,
याद करते तुझे हम बुलाते,
आते हो तुम मोरछड़ी को,
अपने भक्तो के सर पे घुमाते,
आज तो बाबा मोरछड़ी की,
सकलाई दिखला दो,
आए हैं श्याम तेरे दर पे,
मोरछड़ी लहरा दो,
मोरछड़ी लहरा दो।

मोरछड़ी की ऐसी माया,
सारे संकट हमारे मिटाए,
वारे न्यारे हो जाते हैं,
जिनके सर पे ये फिर जाए,
चौखानी सर को झुकाए बैठा,
झाड़ा तो लगवा दो,
आए हैं श्याम तेरे दर पे,
मोरछड़ी लहरा दो,
मोरछड़ी लहरा दो।

आए हैं श्याम तेरे दर पे,
मोरछड़ी लहरा दो,
मोरछड़ी लहरा दो।



श्रेणी : खाटु श्याम भजन




आए हैं श्याम तेरे दर पे मोरछड़ी लहरा दो लिरिक्स Aaye Hain Shyam Tere Dar Pe Lyrics, Khatu Shyam Ji Bhajan by Singer - Ravi Rajasthani (7742449009)








Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post