बाबा ने मुझे बुलाया रे कोई मने या ना माने baba ne mujhe bulaya re koi Bhajan Lyrics

बाबा ने मुझे बुलाया रे कोई मने या ना मने





बाबा ने मुझे बुलाया रे कोई मने या ना मने॥
मुझे खाटू में भुलाया, संदेश श्याम का आया ,
वो रंग श्याम नाम का छाया,

जान लिया पहचान लिया मुझे श्याम ने अपना मान लिया ,
यह बहुत बड़ा एहसान किया मुझे अध्यानी पे ध्यान दिया
वाह वाह रे खाटू वाले तेरे कैसे खेल निराले
भगतो के रखवाले बड़ा चम्तर दिखाया रे कोई माने या ना माने,

भोला बाला बड़ा दिल वाला यह एहाल्वती का लाला है
यह श्यामधनि खाटू वाला यह नीले घोड़े वाला है,
यह देव बड़ा है दानी बाबा की अमर कहानी,
वो मुर्दे को दे जिंदगानी कोई माने या ना माने,

दत्तार है यह दिलदार है यह,
यारो का सचा यार है यह,
सेठ बड़ा साहू  कार है यह इस कलयुग की सरकार है यह,
तेरा भिन्सैन गुण गए  चरणों में शीश जुकाए,
तेरा कैसे शुकर मनाये  शर्मा का साथ निभाया कोई माने या ना माने
बाबा ने मुझे बुलाया रे कोई मने या ना मने,



श्रेणी : खाटू श्याम भजन











Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post