बनवारी मेरी नैया को लिरिक्स Banvari Meri Naiyaa Ko Lyrics Singer : Ayojika Arora

बनवारी मेरी नैया को लिरिक्स Banvari Meri Naiyaa Ko Lyrics





बनवारी मेरी नैया को तुम भव से पार लगा जाओ,
पल भर की ना अब देर करो हे दीं दयाल आ जाओ,
बनवारी मेरी नैया को......

नैया मेरी डगमग डोले कोई राह नज़र ना आती है,
धीरज अब खोये जाता हूँ ये लहरें मुझको डराती हैं,
कहीं डूब ना जाऊं बनवारी आकर के धीर बंधा जाओ,
बनवारी मेरी नैया को......

क्यों रूठ गया है तू मुझसे जो नज़रें नहीं मिलाता है,
गर कोई खता हुई मुझसे तो क्यों ना मुझे बताता है,
बेटी तेरी हूँ सांवरिया अब पिता का फ़र्ज़ निभा जाओ,
बनवारी मेरी नैया को......

आँखों से आंसू बह बह कर बस इक फरियाद करते हैं,
चरणों से दूर ना करना हमें इतनी सी बात कहते हैं,
आयोजिका तेरी पागल है इस पागल को अपना जाओ,
बनवारी मेरी नैया को......



श्रेणी : खाटु श्याम भजन





बनवारी मेरी नैया को लिरिक्स Banvari Meri Naiyaa Ko Lyrics - Singer : Ayojika Arora








Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post