भरदो झोली मेरी खाटू वाले लिरिक्स - Bhardo Jholi Meri Khatu Wale Lyrics - Khatu Shyam Bhajan

भरदो झोली मेरी खाटू वाले





भरदो झोली मेरी खाटू वाले , बड़ी महिमा सुनी है तुम्हारी
कोई खाली गया ना सवाली , तेरे दर से ओ श्याम बिहारी

दूर से चलके बाबा में आया , तेरी चौखट पे माथा झुकाया
तेरे भक्तो से हमने सुना है , कष्ट बहुतो का तुमने मिटाया
भात नरसी का जैसा भरा था
गा रही अब तलक दुनिया सारी
भरदो झोली मेरी खाटू वाले ………..

देने पे श्याम बाबा जो आये , रंक को पल में राजा बनाये
अपनी बर साये जिस पे भी कृपा , छोड़ विपदा उसे भाग जाये
द्वार पे आ गया जब सुदामा
खूब तुमने निभाई थी यारी
भरदो झोली मेरी खाटू वाले ………..

मन को भाये तेरा दरबार प्यारा , तुझको कहते है हारे का सहारा
जाये नयनो की दृष्टि जहाँ तक , एक से एक सुंदर नजारा
मैं भी आया हूं विश्वास लेकर ………..
आस तोड़ो ना मेरी मुरारी
भरदो झोली मेरी खाटू वाले ……….

श्याम अपनी शरण मुझको ले लो , अब ना जज्बात से मेरे खेलो
भूलन त्यागी कहे संग रहना , और जिसको जो देना है देलो
देने वाला तू ही एक दाता ………...
सारा संसार तेरा भिखारी
हरीश तेरा है श्याम बाबा
भरदो झोली मेरी खाटू वाले ………..



श्रेणी : खाटु श्याम भजन











Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post