दया दृष्टि करो सारे संकट हरो लिरिक्स-Daya Drashti Kro Saare Sankat Haro Lyrics

दया दृष्टि करो सारे संकट हरो लिरिक्स Daya Drashti Kro Saare Sankat Haro Lyrics, Hanuman Bhajan





दया दृष्टि करो सारे संकट हरो,
वीर बजरंगबली हनुमान,
अपने भक्तो पे तुम कृपा करते सदा,
तुम भक्तो का रखते हो मान,
दया दृष्टि करो.....

कितनी भी आँधिया चाहे आए,
चाहे तूफ़ान कितना डरा ले,
वो कश्ती कभी नही डूबे,
जिस कश्ती के तुम रखवाले,
आपकी कृपा से आँधी इस जीवन की,
टल जाए हर तूफ़ान,
अपने भक्तो पे तुम कृपा करते सदा,
तुम भक्तो का रखते हो मान,
दया दृष्टि करो....

जो प्रभु राम का नाम सुमिरे,
वो सेवक तुम्हे बड़ा प्यारा,
दीनो के नाथ निर्बल के बल हो,
नाम सकंट मोचन है तुम्हारा,
बलियो में बली तुम बजरंगी बली,
और वीरो में सबसे महान,
अपने भक्तो पे तुम कृपा करते सदा,
तुम भक्तो का रखते हो मान,
दया दृष्टि करो....

हाथ जोड़ के विनति तुम से,
हम करते है केसरी नंदन,
चाहे जैसे हमे आप रखना,
पर रखना अपने ही चरणन,
जो शरण आ गया प्रेम को पा गया,
उसका करते प्रभु कल्याण,
अपने भक्तो पे तुम कृपा करते सदा,
तुम भक्तो का रखते हो मान,
दया दृष्टि करो.....




श्रेणी :  हनुमान भजन




दया दृष्टि करो सारे संकट हरो लिरिक्स Daya Drashti Kro Saare Sankat Haro Lyrics,Hanuman Bhajan Lyrics







Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post