हनुमान मेरी नैया उस पार लगा देना Hanuman Meri Naiyaa Us paar Lga Dena Lyrics

हनुमान मेरी नैया उस पार लगा देना





हनुमान मेरी नैया उस पार लगा देना,
अब तक तो निभाया है आगे भी निभा देना,
हनुमान मेरी नैया उस पार लगा देना,

दल बल के साथ माया गेरे मुझको आ कर के,
तुम देखते ना रहना झट आके बचा लेना,
बजरंग मेरी नैया उस पार लगा देना...

तुम देव मैं पुजारी तुम इष्ट मैं उपासक,
यह बात अगर सच है सच कर के दिखा देना,
हनुमान मेरी नैया उस पार लगा देना,

तेरी किरपा से हमने हीरा को जनम पाया है,
जब प्राण तन से निकले अपने में मिला लेना,
हनुमान मेरी नैया उस पार लगा देना,



श्रेणी : हनुमान भजन





हनुमान मेरी नैया उस पार लगा देना Hanuman Meri Naiyaa Us paar Lga Dena || Singer : Rahul Tiwari ||








Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post