हृदय हनुमान जी का अवध का धाम हैं लिरिक्स Hridya Hanuman Ji Ka Avadh Lyrics

हृदय हनुमान जी का अवध का धाम है





धन्य अवध सरयू सरित
धन्य सुबह और शाम
धन्य अवध जीवन सकल
धन्य अयोध्या धाम।

जय राम भक्त हनुमान जय पवन पुत्र हनुमान
जय राम भक्त हनुमान जय पवन पुत्र हनुमान,
हृदय हनुमान जी का अवध का धाम है,
करते निवास जहाँ श्री सीता राम है,
जय राम भक्त हनुमान जय पवन पुत्र हनुमान
जय राम भक्त हनुमान जय पवन पुत्र हनुमान.....

राम भक्ति क्या होती सबको बताये थे
ह्रदय चीर के जग को राम दिखलाये थे,
श्री सीता राम तन पर सजाये थे,
हनुमत की मूरत जहाँ वही चारो धाम है,
करते निवास जहाँ श्री सीता राम है,
जय राम भक्त हनुमान जय पवन पुत्र हनुमान
जय राम भक्त हनुमान जय पवन पुत्र हनुमान.....

राम नाम मंत्र का अर्थ बतलाये थे,
पत्थरो पे राम लिख कर सेतु को बनाये थे,
सागर पे तेरे पत्थर जग को दिखाए थे,
जपते है हनुमान जिसको तारण वही नाम,
करते निवास जहाँ श्री सीता राम है,
जय राम भक्त हनुमान जय पवन पुत्र हनुमान
जय राम भक्त हनुमान जय पवन पुत्र हनुमान.....

बने हनुमान मेरे सकल तेज धारी,
अंतर आत्मा में जबसे राम ज्योति जागी,
जिधर मुख करती होती उनकी जय जयकार है,
राम नाम दुपट्टा तन पे आठो याम है,
करते निवास जहाँ श्री सीता राम है,
हृदय हनुमान जी का अवध का धाम है
करते निवास जहाँ श्री सीता राम है,
जय राम भक्त हनुमान जय पवन पुत्र हनुमान
जय राम भक्त हनुमान जय पवन पुत्र हनुमान।



श्रेणी : हनुमान भजन











Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post