जनम जनम का साथ है लिरिक्स Janam Janam Ka Saath Hai Lyrics Sai Bhajan

जनम जनम का साथ है






जनम जनम का साथ है हमारा तुम्हारा तुम्हारा हमारा,
करे गे सेवा हर जीवन में पकड़ो हाथ हमारा,

जब भी जनम मिलागा सेवा करे गे तेरी
करते है तुमसे वादा शरण रहे तेरी,
हर जीवन में बन कर साथी देना साथ हमारा,
जनम जनम का साथ है.....

दुनिया बनाने वाले ये सब तेरी माया,
सूरज चाँद सितारे सब कुछ तूने बनाया,
फस न जाऊ माया में आशीर्वाद तुम्हारा,
जनम जनम का साथ है....

जब से होश सम्बला तब से हमने जाना,
तेरी भगती ना मिले जीवन व्यर्थ गवाना,
बनवारी इंसान जगत में फिरता मारा मारा,
जनम जनम का साथ है....



श्रेणी : साई भजन











Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post