जो नहीं मांगे उसको बुला लिरिक्स Jo Nahi Mange Usko Bula Dete Ho Lyrics

जो नहीं मांगे उसको बुला बुला कर देते हो





क्या भूल गये वो दिन बेठे रहते थे अकले,
ना तो तेरे भगत थे इतने ना लगते थे मेले,
मेहनत हमने की है और मजा तुम लेते हो,
हम जो मांगे हमको रुला रुला कर देते हो,

जो नहीं मांगे उसको बुला बुला कर देते हो,
हम मांगे तो हम को रुला रुला कर देते हो,
यह कैसी रीत तेरी बाबा यह कैसी प्रीत तेरी बाबा,

जो नहीं मांगे उसको बुला बुला कर देते हो,
हम मांगे तो हम को रुला रुला कर देते हो,
यह कैसी रीत तेरी बाबा यह कैसी प्रीत तेरी बाबा,


क्या भूल गये वो दिन बेठे रहते थे अकले,
ना तो तेरे भगत थे इतने ना लगते थे मेले,
मेहनत हमने की है और मजा तुम लेते हो,
हम जो मांगे हमको .........

बदल गये हो बाबा कोई कारण तो ज़रूर है
या फिर खाटू वाले तेरा नया कोई दस्तूर है,
देख सामने हमको आंखे बंद के लेते हो,
हम जो मांगे हमको .........

शुरू शुरू में बाबा तुम खूब दिया करते थे,
तेरी दातरी के चर्चे रोज होआ करते थे,
अब  औरो को  सामने मेरे दिखा कर देते हो,
हम जो मांगे हमको .........



श्रेणी : खाटु श्याम भजन











Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post