थारी दासी मीराबाई
थारी दासी मीराबाई मोहन था सु प्रीत लगाई,
भर कर दूध कटोरो लाइ पी ले कानुड़ा,
कुर्ला दातुन से कर लींना मल मल नुहा आप ने दीना,
मासु देरी जाए सही ना मेरे कानुड़ा,
प्यारे सो शृंगार करवायो थारो मंदिर खूब सजायो,
पूजा पाठ करो मैं समबाह्यो पीले कानुड़ा,
थारी दासी मीराबाई
थारा नित की लाड लड़ावुँ रूठरोडा को गोपाल मनाऊ,
वो भी आंसू दलकाऊ,
मिश्री सीटेधार मिलाई पती केसर की डलवाई ऊपर
लछेधार मलाई
पी ले कानुड़ा,
थारी दासी मीराबाई
बेगो पीले तो मैं जाऊ जाके मोहन भोग बनाऊ,
थाने पंखो ढोल जिमाऊ पीले कानुड़ा
करुणा सुन कर के गिरधारी घट घट पी गया दूध मुरारी,
दासी मीरा हर की प्यारी पीले कानुड़ा,
थारी दासी मीराबाई
श्रेणी : कृष्ण भजन
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।