माँ की धुन बाजेगी से मैया की धुन बाजेगी
साँझ सबेरे पंडाला विच माँ दुर्गा विराजेगी ,
माँ की धुन बाजेगी सय मैया की धुन बाजेगी,
अम्बे अपनी धुन पर सारे भक्तों को नाचावेगी,
माँ की धुन बाजेगी सय मैया की धुन बाजेगी,
सुनो सुनो भक्तो माँ की धुन,
माँ की धुन ये कमाल कर दी,सारे जग में धमाल कर दी ,
ढोल मृदंग नागदे तासे,
डम, डम, डम शिव डमरु बाजे,
मंदिर की घंटी जब बाजे,
भक्त तेरे सब माँ को पुकारे,
अपने नो रूपों में माँ जब भक्तो के बीच आबेगी
माँ की धुन बाजेगी सय मैया की धुन बाजेगी.
सुनो सुनो भक्तो माँ की धुन,
माँ की धुन ये कमाल कर दी,सारे जग में धमाल कर दी ,
माँ की धूम में धुनी रामाले,
कष्ट तेरे सब मैया तारे
हाथ ध्वजा संग त्रिशूल लेके,
माँ आवेगी तेरे द्वारे,
भक्त मेरे तू झूम के गाले,
माँ अंबे को मन में बसाले
सबके मन मंदिर में अम्बे ज्योति एक जलावेगी
माँ की धुन बाजेगी सय मैया की धुन बाजेगी,
सुनो सुनो भक्तो माँ की धुन,
माँ की धुन ये कमाल कर दी,सारे जग में धमाल कर दी,
साँझ सबेरे पंडाला विच माँ दुर्गा विराजेगी ,
माँ की धुन बाजेगी सय मैया की धुन बाजेगी,
श्रेणी : दुर्गा भजन
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।