मेहंदीपुर वाले बाला जी लिरिक्स Mehandipur Wale Balaji Mne Liya Shara Tera Se Lyrics

मेहंदीपुर वाले बाला जी मने लिया सहारा तेरा से





तीन लोक चौदह भवनों में होया उजाला तेरा से,
मेहंदीपुर वाले बाला जी मने लिया सहारा तेरा से,
ओ घाटे वाले बाला जी मैंने लिया तेरा सहारा से,

राम चन्दर के तूने ही तो बिगड़े काम बनाये थे,
लगी लखन को शक्ति जब संजीवन भुटटी लाये ये,
अगर नहीं भुटटी आती हो जाता घोर अँधेरा से,
मेहंदीपुर वाले बाला जी मने लिया सहारा तेरा से

सो योजन सागर लांगा सीता का पता लगाया था,
श्री राम लक्षण लाला यही रावण उठा के लाया था,
ओ मारा पातळ में जाकर कर दिया निपटेरा से,
मेहंदीपुर वाले बाला जी मने लिया सहारा तेरा से

तुझे संकट मोचन कहते भक्तो के कष्ट मिटाते हो,
नाम आप का रट ता जो उसकी लाज बचाते हो,
दास तेरा हारे राम वेस्ले ज्ञान का किया बसेरा रे,
मेहंदीपुर वाले बाला जी मने लिया सहारा तेरा से



श्रेणी : हनुमान भजन











Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post