मेरा खाटू वाला हर पल मेरे साथ रहता लिरिक्स Mera Khatu Wala Har Pal Mere Saath Rhta Lyrics

मेरा खाटू वाला हर पल मेरे साथ रहता





तूफानों से कह दो मुझको डर नहीं लगता,
मेरा खाटू वाला हर पल मेरे साथ रहता,

क्यों करू चिंता मैं सांवरिया के होके,
सौंप के इनको हम सब आराम से सोते,
बारिशो से कह दो मुझको डर नहीं लगदा,
परिवार मेरा इनको छतरी के निचे रहता ,
तूफानों से कह दो मुझको डर नहीं लगता,

लाख हवाएं तेज चले विशवाश हमारा,
मुझको मेरे शीश के दानी का है सहारा,
अँधियो से कह दो मुझको डर नहीं लगता,
मेरी ऊँगली पकड़े बाबा मेरे साथ चलता,
तूफानों से कह दो मुझको डर नहीं लगता,

फसी भवर में नैया मेरी पार निकलती,
लेहरो में भी शान से मेरी नाव है चलती,
कुंदन इन लेहरो से मुझको डर नहीं लगता,
मेरी नाव का माझी बन के संवारा साथ रहता,
तूफानों से कह दो मुझको डर नहीं लगता।



श्रेणी : खाटु श्याम भजन











Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post