मेरे कोई नहीं पास रे लिरिक्स Mere Koi Nhi Pass Re Lyrics राम भजन YT Krishna Bhakti

मेरे कोई नहीं पास रे लिरिक्स Mere Koi Nhi Pass Re Lyrics, Ram Ji Bhajan





अंधेरे में छोड़ सारा धाम जा रहा है,
रोको रे रोको मेरा नाम जा रहा है,
आंखों की ज्योति बुझाई जा रहा है,
रोको रोको मेरा राम जा रहा है,
अंधेरे में छोड़ सारा धाम जा रहा है....

मेरे कोई नहीं है पास रे,
मेरा राम चला बनवास रे,
मेरे दिल में यही है पछतावा,
मेरे जैसा ना बाप कोई अभागा,
दुखों का दामन थामे जा रहा है,
रोको रे रोको मेरा राम जा रहा है,
अंधेरे में छोड़ सारा धाम जा रहा है....

मेरी टूट गई सब आश रे,
मेरा राम चला बनवास रे,
मैंने मन में बसाया केकई को,
हे अवध की बनी दुश्मन वो,
करने कठिन वह कैसा काम जा रहा है,
रोको रे रोको मेरा राम जा रहा है,
अंधेरे में छोड़ सारा धाम जा रहा है....

मेरे कष्टों का किसे एहसास रे,
मेरा राम चला बनवास रे,
महलों का रहने वाला वन में रहेगा,
बिकता कठोर बेटा कैसे सही है,
घर-घर पुकारा जिसका नाम जा रहा है,
रोको रोको मेरा राम जा रहा है,
अंधेरे में छोड़ सारा धाम जा रहा है....

मुझको खूब हुआ एहसास रे,
मेरा राम चला बनवास है,
दिल के दुख ना जाएंगे झेले,
हो विधाता अब प्राण मेरे ले ले,
मन का मोती विन दाम बेचा जा रहा है,
रोको रे रोको मेरा राम जा रहा है,
अंधेरे में छोड़ सारा धाम जा रहा है....



श्रेणी : राम भजन




मेरे कोई नहीं पास रे लिरिक्स Mere Koi Nhi Pass Re Lyrics, Ram Ji Bhajan








Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post