मेरे शंकर पधारो जरा
मेरे शंकर मेरे शंकर पधारो जरा,
मुझपर आयी बालाओ को, दूर करो जरा मेरे शंकर।
मेरी पुकार सुनो एक बार,
ऐ भोले बाबा जटा धार,
तेरी राह हम तकते है,
आ मेरा करदो उद्धार,
मेरे शंकर मेरे शंकर पधारो जरा,
मुझपर आयी बालाओ को, दूर करो जरा मेरे शंकर।
तेरा नाम जपते है नमः शिवाय रटते है,
तेरा नाम जपते है नमः शिवाय रटते है,
सुना है तेरा भक्तो के पल में सब दुःख कटते है,
मेरे शंकर मेरे शंकर पधारो जरा,
मुझपर आयी बालाओ को, दूर करो जरा मेरे शंकर।
तुहि है त्रिलोकी नाथ सर पर हमारे रखदो हाथ,
तुहि है त्रिलोकी नाथ सर पर हमारे रखदो हाथ,
भोले अब तो आ जाओ हम को दर्श दिखा जाओ,
मेरे शंकर मेरे शंकर पधारो जरा,
मुझपर आयी बालाओ को, दूर करो जरा मेरे शंकर.....
श्रेणी : शिव भजन
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।