सालासर में लियो अवतारा वीर बलि हनुमान Salasar Me Liyo Avtaraa Veer Bli Hanuman Lyrics

सालासर में लियो अवतारा वीर बलि हनुमान





सालासर में लियो अवतारा वीर बलि हनुमान,
मेहंदीपुर में दर्शन दे भगतो का किया कल्याण,
सालासर वाले की जय के मेहंदीपुर वाले की जय,

राजस्थान में धाम है दोनों बाला जी के प्यारे,
इस कलयुग में भक्त जनो के है ये सच्चे सहारे,
तेरे नाम के संग में गूंजे जय जय श्री राम,
भगत्त जनो को दर्शन दे भगतो का किया कल्याण,
सालासर वाले की जय के मेहंदीपुर वाले की जय,

भरो नाथ के संग में साजे प्रेत राज सरकारा,
इन दोनों के संग में साजे मेहंदीपुर दरबारा,
भूत प्रेत के कष्ट मिटे सब पाते विश्राम,
भक्त जनो को दर्शन दे भक्तो का किया कल्याण,.
सालासर वाले की जय के मेहंदीपुर वाले की जय,

तेरे धाम पे जो भी आके तेरा दर्शन करता,
श्री राम की किरपा पाता अपनी झोली भरता,
कलयुग केवल नाम आधार नाम जपु सुबह शाम,
सालासर वाले की जय के मेहंदीपुर वाले की जय,



श्रेणी : हनुमान भजन





सालासर में लियो अवतारा वीर बलि हनुमान Salasar Me Liyo Avtaraa Veer Bli Hanuman Lyrics








Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post