शिव शिव शंकरा लिरिक्स Shiv Shiv Shankraa Lyrics - Shiv Ji Special Bhajan

शिव शिव शंकरा लिरिक्स





शिव शिव शंकरा, शिव शिव शंकरा
शिव शिव शंकरा, शिव शिव शंकरा

शिव शिव शंकरा, नमः शिवाय
शिव शिव शंकरा, नमः शिवाय

मेरे साथ चलना मेरे संग रहना...x2
मेरे कष्टों को भष्म करना,

शिव शिव शंकरा, नमः शिवाय
शिव शिव शंकरा, नमः शिवाय

माथे पे तेरे चंदा विराजे,
गंगा जट्टा के बीच समाये शंकरा,
काल भी तू है महाकाल तू है,
त्रिलोक भी तू शिव भी तुही शंकरा,
मेरा भोला है भण्डारी,
करे सबकी ये रखवाली,
चाहे राजा हो या भिखारी,
सुनता सबकी बारी-बारी,

शिव शिव शंकरा, नमः शिवाय
शिव शिव शंकरा, नमः शिवाय

शिव शिव शंकरा, शिव शिव शंकरा
शिव शिव शंकरा, शिव शिव शंकरा

गोदी में तेरे गनपत विराजे,
तेरे अंग संग रहे गौरा मैया शंकरा,
सर पे बिठा गौरा की सौतन,
जिसे लोग कहते हैं गंगा मैया शंकरा,
जट्टा विच गंगा बहती ऐ,
द्वार्जा पुछदी रहन्दी ऐ,
जट्टा विच गंगा बहती ऐ,
द्वार्जा पुछदी रहन्दी ऐ,
तू दस मेरे भोले,
गंगा तेरी की लगदी ऐ....

तेरे दर पे आया बाबा,
झोली खाली लाया बाबा,
जल चढ़ाने आया बाबा,
बड़ी दूर से आया बाबा,
तेरे दर की शान निराली,
संग बिठाये माँ गड काली,
संग बिठाये भैरव बाबा,
तू ही साधु अगंड दानी,

शिव शिव शंकरा, नमः शिवाय
शिव शिव शंकरा, नमः शिवाय

मेरे साथ चलना मेरे संग रहना....x2
मेरे कष्टों को भष्म करना,
शिव शिव शंकरा, नमः शिवाय,
शिव शिव शंकरा, नमः शिवाय,

शिव शिव शंकरा, शिव शिव शंकरा
शिव शिव शंकरा, शिव शिव शंकरा



श्रेणी : शिव भजन











Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post