सिर पे तेरे गंगा मियां लिरिक्स Sir Pe Tere Ganga Miyan Latest Bhole Bhajan

सिर पे तेरे गंगा मियां





सिर पे तेरे गंगा मियां गले में तेरे सर्पो की माला,
विष पिया तूने जेह्रीला हो गया तेरा रंग भी नीला,
भोले नाथ शंकरा भोले नाथ,

सिर पे तेरे चंदा चमके साथ में उसके गंगा बरसे,
आये है हम तेरे दर पे जायेगे हम झोली भर के,
भोले तेरा नशा चढ़ गया नशा तेरी भांग वर गा जेहड़ा सिर चढ़ चढ़ ही गया,

भोले रूप तेरे अनेको अनेको है भोले शम्भू तू है कालो का माहकाल,
भोले देवो का तू महा देव है,
ॐ नमः शिवाये ॐ नमः शिवाये,

तिरशूल में तेरा डमरू लागे वेद नाथ तेरा मंदिर साजे,
किरपा ये तेरी सब पर छाये भक्ति में जो तेरी लागे,
वेद नाथ जो तेरा अंश जो आया पांडवो ने तेरे मंदिर बनाया,
भक्ति तेरी कैसे करनी पर्वजों ने हमे सिखाया,
बिंवा किनारे तेरा मंदिर साजे भगता ने लाइयाँ रोनका,
भोले भक्त तेरे मस्त लागे,

छाया भक्ति दा तेरा रंग है पहला भक्त रावण तेरा,
दूजी गोरा जो तेरे संग है,
ॐ नमः शिवाये ॐ नमः शिवाये,



श्रेणी : शिव भजन











Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post