सूरज की गर्मी से जलते हुए लिरिक्स Surej Ki Garmi Se Jlte Hue Ram Bhajan Lyrics

सूरज की गर्मी से जलते हुए





सूरज की गर्मी से जलते हुए तन को मिल जाये तरुवर की छाया,
ऐसा ही सुख मेरे मन को मिला है, मैं जब से शरण तेरी आया, मेरे राम ।

भटका हुआ मेरा मन था, कोई मिल ना रहा था सहारा ।
लहरों से लगी हुई नाव को जैसे मिल ना रहा हो किनारा ।
इस लडखडाती हुई नव को जो किसी ने किनारा दिखाया,
ऐसा ही सुख मेरे मन को मिला है, मैं जब से शरण तेरी आया । मेरे राम ।।

शीतल बने आग चन्दन के जैसी राघव कृपा हो जो तेरी ।
उजयाली पूनम की हो जाये राते जो थी अमावस अँधेरी ।
युग युग से प्यासी मुरुभूमि ने जैसे सावन का संदेस पाया ।
ऐसा ही सुख मेरे मन को मिला है, मैं जब से शरण तेरी आया । मेरे राम ।।



श्रेणी : राम भजन











Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post