Tera Paavan Naam Kitna Mahan Lyrics ( तेरा पावन नाम कितना महान लिरिक्स ) YT Krishna Bhakti

Tera Paavan Naam Kitna Mahan Lyrics ( तेरा पावन नाम कितना महान लिरिक्स ) sai Baba Bhajan





शिरडीवाले साई बाबा,
शिरडीवाले साई बाबा,
तेरा पावन नाम कितना महान,
शिरडीवाले साई बाबा,
तेरा पावन नाम कितना महान,
पल में राह दिखाते हो,
पल में राह दिखाते हो,
मेरे साई मेरे बाबा,
मेरे साई मेरे बाबा,
तेरा प्यारा धाम, सबकी है जान,
शिरडीवाले साई बाबा,
तेरा पावन नाम कितना महान।

तू है दयालु तू है दाता,
भक्तो का तू भाग्यविधाता,
तू है दयालु तू है दाता,
भक्तो का तू भाग्यविधाता,
पूरे हो गये सबके काम,
लौटा एक नही नाकाम,
मैं भी आया मैं भी आया,
मैं भी आया तेरे द्वारे,
मेरे जीवन को दे खुशियों का दान,
शिरडीवाले साई बाबा,
तेरा पावन नाम कितना महान।

गुण अवगुण तू कुछ ना देखे,
जैसा जो है कुछ ना पूछे,
गुण अवगुण तू कुछ ना देखे,
जैसा जो है कुछ ना पूछे,
जो भी आया तेरे पास,
बन जाता है तेरा दास,
सबसे न्यारा, दर ये तुम्हारा,
सबसे न्यारा, दर ये तुम्हारा,
जाने हर इंसान, सबको है ज्ञान,
शिरडीवाले साई बाबा,
तेरा पावन नाम कितना महान।

अब तो यही है मेरी आशा,
मेरे मन में तू रम जाये,
अब तो यही है मेरी आशा,
मेरे मन में तू रम जाये,
पतझड़ आये या सावन,
तुझसे जुड़ा रहे ये मन,
ढूँढे से भी मिल ना पाये,
ढूँढे से भी मिल ना पाये,
तेरे जैसा कोई तेरे समान,
शिरडीवाले साई बाबा,
तेरा पावन नाम कितना महान,
पल में राह दिखाते हो,
पल में राह दिखाते हो,
मेरे साई मेरे बाबा,
मेरे साई मेरे बाबा,
तेरा प्यारा धाम, सबकी है जान,
शिरडीवाले साई बाबा,
तेरा पावन नाम कितना महान।



श्रेणी : साई भजन




Tera Paavan Naam Kitna Mahan Lyrics ( तेरा पावन नाम कितना महान लिरिक्स ) sai Baba Bhajan Lyrics,








Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post