वृन्दावन की कुञ्ज गली में राधे राधे गाउंगी
वृन्दावन की कुञ्ज गली में मैं राधे राधे गाउंगी,
मैं तो श्यामा श्यामा गाउंगी,
पहले मैं बरसाने जाऊ,श्याम श्यामा के दर्शन पाउ,
फिर वृन्दावन जाउंगी राधे राधे गाउंगी,
वृन्दावन की कुञ्ज गली में मैं राधे राधे गाउंगी,
राधा वळवाव बांके बिहारी जिनकी जाएगी मन में सवारी,
फिर निधिवन में जाउंगी राधे राधे गाउंगी,
वृन्दावन की कुञ्ज गली में मैं राधे राधे गाउंगी,
निधिवन जी की महिमा न्यारी,श्री हरिदास यु के बांके बिहारी,
मैं तो रज रज दर्शन पाउंगी राधे राधे गाउंगी,
वृन्दावन की कुञ्ज गली में मैं राधे राधे गाउंगी,
निर्धन दास है दास तुम्हारा अमित नटखट सुर में गा रहा,
मैं तो छम छम नाचती जाउंगी राधे राधे गाउंगी,
वृन्दावन की कुञ्ज गली में मैं राधे राधे गाउंगी,
श्रेणी : कृष्ण भजन
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।