गणपति बप्पा तुम हो निराले - YT Krishna Bhakti

गणपति बप्पा तुमहो निराले, Ganpati Bappa Tum Ho Nirale,Ganesh Ji Bhajan Song By : Kanishka,





गणपति बप्पा तुम हो निराले,
विघ्न बाधा सबकी हरने वाले,
मूषक की प्यारी तुम्हारी सवारी,
लड्दुओ का भोग लगे देव मतवाले,
विघ्न बाधा सबकी हरने वाले।

जिस घर पे रहती कृपा तुम्हारी,
उस घर के संकट सब तुमने है टाले,
विघ्न बाधा सबकी हरने वाले।

रिद्धि सिद्धि के तुम हो दाता,
दीनो के हो दीन भक्तो के रखवाले,
विघ्न बाधा सबकी हरने वाले।

जो भी तुम्हारी शरण में आए,
भरते हो बप्पा उनके भंडारे,
विघ्न बाधा सबकी हरने वाले।



श्रेणी : गणेश भजन




गणपति बप्पा तुमहो निराले, Ganpati Bappa Tum Ho Nirale,Ganesh Ji Bhajan Song By : Kanishka,








Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post