शिवनाथ चरणों मे तेरे लिरिक्स Shivnath Charno Mein Tere Bhajan Lyrics Khatu Shyam Bhajan
शिव नाथ चरणों मे तेरे,
कोटि कोटि प्रणाम है।।
तेरी कृपा का न अंत है,
दीनों पे तू दयावंत है,
तू विश्व रूप अनंत है,
देवों का भी भगवंत है,
गंगा जटा के बीच में,
कैलाश तेरा धाम है,
शिव नाथ चरणों मे तेरे,
कोटि कोटि प्रणाम है.....
तुम आसमा में चांद तारे,
में धरा पे धूल हूँ,
तुम शक्तिमान हो विश्व में,
मुरझाया से मैं फूल हूँ,
हम राह में भटके पथिक,
और तुम प्रभु विश्राम हो,
शिव नाथ चरणों मे तेरे,
कोटि कोटि प्रणाम है.....
तेरा द्वार शांति से भरा,
हम भक्त तेरे अभिन्न है,
प्रभु तू सभी में एक है,
फिर भी लगे क्यूँ भिन्न है,
प्रभु तू ही तू सब विश्व में,
और तू ही सुबहा शाम है,
शिव नाथ चरणों मे तेरे,
कोटि कोटि प्रणाम है.....
तू देवता हम दास तेरे,
दीप हम तू ज्योति है,
धागा हैं हम सब माल के,
और आप उसके मोती है,
"राजेन्द्र"शिव ही सत्य है,
और शिव ही आनंद धाम है,
शिव नाथ चरणों मे तेरे,
कोटि कोटि प्रणाम है......
श्रेणी : शिव भजन
शिव नाथ चरणों मे तेरे मेरा कोटि कोटि प्रणाम है by rajendra prasad soni
शिवनाथ चरणों मे तेरे लिरिक्स Shivnath Charno Mein Tere Bhajan Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Rajendra prasad Soni Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।