टाबरा री आंगली पकड़ सांवरे
टाबरा री आंगली पकड़ सांवरे,
बाथि घाल प्यार से जकड सांवरे........
टाबरा री फ़ौज आई दूर दूर से,
देखे काई टाबरा ने घूर घूर के,
देखे काई टाबरा ने घूर घूर के,
छोड़ छाड़ आया मैं अकड़ सांवरे,
बाथि घाल प्यार से जकड सांवरे........
थारो सो दयालु बाबो दिखे कोणी और,
पलका उघाड़ देखो टाबरा री ओर,
'पलका उघाड़ देखो टाबरा री ओर,
थारे से ही नैन गए लड़ सांवरे,
बाथि घाल प्यार से जकड सांवरे........
छोड़ थारो दर कठे झाँकू कोणी श्याम,
दर दर माटी मैं तो फॉकू कोणी श्याम,
दर दर माटी मैं तो फॉँकू कोणी श्याम,
रोऊँ थारे चरणा में पड़ सांवरे,
बाथि घाल प्यार से जकड सांवरे........
भूल चूक म्हारी बाबा माफ़ करो,
मनड़े री मेल म्हारी साफ़ करो,
मनड़े री मेल म्हारी साफ़ करो,
काटो म्हारे पापां वाली जड़ सांवरे,
बाथि घाल प्यार से जकड सांवरे........
सिर पे दयालु म्हारे हाथ धर द्यो,
टाबरा पे मेहर की नज़र कर दो,
टाबरा पे मेहर की नज़र कर दो,
'रोमी' नाचे चौखट पे चढ़ सांवरे,
बाथि घाल प्यार से जकड सांवरे......
टाबरा री आंगली पकड़ सांवरे,
बाथि घाल प्यार से जकड सांवरे........
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
टाबरा री आंगली पकड़ सांवरे | Sardar Romi Ji Shree Shyam Bhajan | Khatu Shyam Ji Bhajan | Shyam Song
टाबरा री आंगली पकड़ सांवरे लिरिक्स Tabara Ree Angali Pakad Sanware Bhajan Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Singer: Sardar Romi Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।