हरीदास के बिहारी मुझको गले लगालो
हरिदास के बिहारी,
मुझको गले लगालो,
कोई नहीं है मेरा,
आकर मुझे बचालो,
हरीदास के बिहारी,
मुझको गले लगालो......
चौखट पे तेरी बैठा,
विश्वास को जगाये,
कही बुझ ना जाये दीपक,
आकर इसे सम्भालो,
हरीदास के बिहारी,
मुझको गले लगालो......
दुनिया की खाई ठोकर,
अब तक मिला ना दर,
दर दर से हूँ निकाला,
इस दर से ना निकालो,
हरीदास के बिहारी,
मुझको गले लगालो......
बदनाम करके छोड़ा,
अपने हुऐ बेगाने,
कहाँ जाके मुँह छुपाऊँ,
'कमली में तुम छुपालो,
हरीदास के बिहारी,
मुझको गले लगालो......
तेरे नाम करके जीवन,
आया शरण तिहारी,
छिपते क्यों हो मुझसे,
पर्दा जरा हटालो,
हरीदास के बिहारी,
मुझको गले लगालो......
माना नहीं हूँ काबिल,
फिर भी तुम्हारा पागल,
“गोपाल' के सांवरिया,
चरणों में अब बिठालो,
हरीदास के बिहारी,
मुझको गले लगालो......
हरीदास के बिहारी,
मुझको गले लगालो,
कोई नहीं है मेरा,
आकर मुझे बचालो,
हरीदास के बिहारी,
मुझको गले लगालो.........
श्रेणी : कृष्ण भजन
Haridas Ke Bihari Mujhko gale Lagalo | हरी दास के बिहारी | Atul Bihari Das Ji | Shri Krishna bhajan
हरीदास के बिहारी, मुझको गले लगालो लिरिक्स Haridas Ke Bihari Mujhko Gale Lagalo Bhajan Lyrics, Krishna Bhajan, by Singer: Atul Bihari Das Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।