तोड़ नहीं पाया कोई श्याम का रिकॉर्ड
सारे देवताओं में है बांटने की होड़ जी,
तोड़ नहीं पाया कोई श्याम का रिकॉर्ड जी,
सारे देवताओं में है बांटने की होड़ जी....
बैठ के हिसाब लगा कर के देखा,
जोड़ कर के देखा,घटा कर के देखा,
निकला ये हिसाब मेरा बाबा है बेजोड़ जी,
सारे देवताओं में है बांटने की होड़ जी,
तोड़ नहीं पाया कोई श्याम का रिकॉर्ड जी.....
माँगा इक बार फिर मांग नहीं छोड़ा,
गरीबन कुटिया में झाँक नाही छोड़ा,
सारे दुःख दर्द मेरे घर से गए दौड़ जी,
सारे देवताओं में है बांटने की होड़ जी,
तोड़ नहीं पाया कोई श्याम का रिकॉर्ड जी....
लाखों हैं दातार पर भारी पल्ला इसका,
सारे देवताओं में है हाँथ खुल्ला इसका,
थोड़ा थोड़ा मांगो,ये तो देवे ताबड़-तोड़ जी,
सारे देवताओं में है बांटने की होड़ जी,
तोड़ नहीं पाया कोई श्याम का रिकॉर्ड जी.....
आँखों देखि बोलता हूँ,आदत है मेरी,
रास्ता बताया ये सराफत है मेरी,
बनवारी छोड़ सब,पीछा मत छोड़ जी,
सारे देवताओं में है बांटने की होड़ जी,
तोड़ नहीं पाया कोई श्याम का रिकॉर्ड जी....
श्रेणी : कृष्ण भजन
सारे देवों में Mera Shyam // New Khatu Shyam Bhajan By Saurav Madhukar / Best Krishna Bhajan // 2016
तोड़ नहीं पाया कोई श्याम का रिकॉर्ड लिरिक्स Tod Nahi Paya Koi Shyam Ka Record Lyrics, Krishna Bhajan, by Singer: Saurav Madhukar
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।