एक ना एक दिन हमारे बनोगे
तुम हमारे बनो ना बनो,
तुम हमारे बनो ना बनो,
हम तुम्हारे रहेंगे सदा,
तुम हमारी सुनो ना सुनो,
हम तो दिल की कहेंगे सदा,
मुझको विश्वास है सांवरे,
एक ना एक दिन हमारे बनोगे,
सर झुका जो रहेगा मेरा,
एक ना एक दिन तो हाथ धरोगे,
मुझको विश्वास है सांवरे,
एक ना एक दिन हमारे बनोगे.........
माना हम है नालायक बड़े,
हमको लायक बना लीजिये,
आप से बस यही प्रार्थना,
अपना सेवक बना लीजिये,
छीन करके मेरे अवगुणों को,
सदृगुणों से ये झोली भरोगे,
सर झुका जो रहेगा मेरा,
एक ना एक दिन तो हाथ धरोगे,
मुझको विश्वास है सांवरे,
एक ना एक दिन हमारे बनोगे.......
हमको मंजिल की परवाह नहीं,
तेरी राहों पे हम चल पड़े,
हमको दुनिया से क्या वास्ता,
हम तो तेरी शरण में पड़े,
मुझको विश्वास है सांवरे,
एक ना एक दिन तो संग चलोगे,
सर झुका जो रहेगा मेरा,
एक ना एक दिन तो हाथ धरोगे......
मेरी आँखों में सूरत तेरी,
नाम होंठों पे बस आपका,
'रोमी' बातें करे आपकी,
दिल पे अधिकार है आपका,
मुझको विश्वास है सांवरे,
एक ना एक दिन तो दिलबर बनोगे,
सर झुका जो रहेगा मेरा,
एक ना एक दिन तो हाथ धरोगे........
मुझको विश्वास है सांवरे,
एक ना एक दिन हमारे बनोगे,
सर झुका जो रहेगा मेरा,
एक ना एक दिन तो हाथ धरोगे,
मुझको विश्वास है सांवरे,
एक ना एक दिन हमारे बनोगे.........
श्रेणी : कृष्ण भजन
श्री खाटू श्याम भजन | तुम हमारे बनो ना बनो | Shree Khatu Shyam Bhajan | Sardar Romi Ji Shyam Bhajan
एक ना एक दिन हमारे बनोगे भजन लिरिक्स Ek Naa Ek Din Hamare Banoge Bhajan Lyrics, Krishna Bhajan, by Singer: Harminder Singh Romi Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।