Hum To Tere Deewane Ho Gye Banke Bihari - YT Krishna Bhakt

 हम तो तेरे दीवाने हो गए बांके बिहारी


कान्हा तेरी किरपा तेरी किरपा की चाह आ जाओ मेरा हाथ पकड़ लो मुझको दिखाओ राह


हम तो तेरे दीवाने हो गए बांके बिहारी
इक नजर किरपा की करदे मेरे कृष्ण मुरारी

जाने कितने हुए दीवाने मोहन तेरी कृपा के
लाखो करोडो भक्त तर गए श्याम तेरी दया से
मुझ पर भी किरपा अब कर दो मीरा के गिरधारी
इक नजर किरपा की करदे मेरे कृष्ण मुरारी

जब जब राधे श्याम तुम्हारा होता मुझको दर्शन आनंद मिलता है खुश होता तब तब मेरा मन
अब देदो दर्शन मुझको मैंने छोड़ दी दुनिया दारी
इक नजर किरपा की करदे मेरे कृष्ण मुरारी

लेके नाम तुम्हारा मेरे सारे काम हो जाए
तेरी किरपा हो जाए तो मेरे अच्छे दिन आये
मेरी अब विनती सुन लो मैंने कर ली तुम से यारी
इक नजर किरपा की करदे मेरे कृष्ण मुरारी

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

Post a Comment

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post