शंकर जी आये लिरिक्स
महादेव का रूप निराला,
ओढ़ी हैं शिव ने मृगशाला,
महादेव का रूप निराला,
ओढ़ी हैं शिव ने मृगशाला,
त्रिलोकी के नाथ है शम्भू,
बम बम भोला डमरू वाला ,
साथ में नंदी गणजी को लाये,
शंकर जी,
शंकर जी, शंकर जी, शंकर जी आये,
शंकर जी, शंकर जी, शंकर जी आये,
साथ में गौरा मैया जी को लाये,
भोले बाबा त्रिशूलधारी,
जटा से बहती गंगा प्यारी,
भोले बाबा त्रिशूलधारी,
जटा से बहती गंगा प्यारी,
शुक्र शनिस्चर राहु केतु,
नाच रहे हैं बारम्बारी,
पाताल भैरव नृत्य दिखाए,
शंकर जी,
शंकर जी, शंकर जी, शंकर जी आये,
शंकर जी, शंकर जी, शंकर जी आये,
साथ में गौरा मैया जी को लाये,
रिद्धि सिद्धि गणपत के संग,
कार्तिके है गौरा के संग,
रिद्धि सिद्धि गणपत के संग,
कार्तिके है गौरा के संग,
सारा शिव परिवार है आया,
बरस रहा है अंबर से रंग,
मोहम्मद सलीम तेरी महिमा को गाये,
शंकर जी,
शंकर जी, शंकर जी, शंकर जी आये,
शंकर जी, शंकर जी, शंकर जी आये,
साथ में गौरा मैया जी को लाये,
शंकर जी, शंकर जी, शंकर जी आये,
शंकर जी, शंकर जी, शंकर जी आये,
साथ में गौरा मैया जी को लाये,
शंकर जी, शंकर जी, शंकर जी आये,
शंकर जी, शंकर जी, शंकर जी आये,
साथ में गौरा मैया जी को लाये,
श्रेणी : शिव भजन
शंकर जी आये लिरिक्स Shankar Ji Aaye Hindi Lyrics, Shiv Bhajan, YT Krishna Ke Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।