बल्ले बल्ले खाटू मे कमाल हो गया लिरिक्स Balle Balle Khatu Me Kamal Ho Gaya Bhajan Lyrics ( Khatu Shyam Bhajan )

बल्ले बल्ले खाटू मे कमाल हो गया



बल्ले बल्ले खाटू मे कमाल हो गया,
बैठा खोल खजाना मेरा बाबा,
बल्ले बल्ले खाटू मे कमाल हो गया

कलयुग इस राजा ने है ऐसा खेल रचाया,
खाटू में जा कर के इक सोना दरबार सज्या,
बल्ले बल्ले यहाँ जो इक बार आया है,
गया भर भर झोलियाँ खाली,
बल्ले बल्ले खाटू मे कमाल हो गया

हर प्रेमी के कष्ट मिटाने देव निराला आया,
दया शीश का दान तभी तो श्याम नाम था पाया,
बल्ले बल्ले के नीले की सवारी करता ,
सारे जग को नचाने वाला के नीले की सवारी करता,
बल्ले बल्ले......

झूम झूम कर नाच रहे है बाबा के दीवाने,
किसको क्या है देना ये तो खाटू वाला जाने,
बल्ले बल्ले के ढोल नगाड़े बजते,
खाटू वाले मेरे बाबा के दर पे ढोल नगाड़े भजते,
बल्ले बल्ले .....

दीं दयालु दया का सागर मेरा खाटू वाला,
नीतू पर भी किरपा करदे बन मेरा रखवाला,
बल्ले बल्ले खाटू मे कमाल हो गया,
बैठा खोल खोजने मेरा बाबा,
बल्ले बल्ले

श्रेणी : खाटू श्याम भजन





Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post