जिस के घर में खाटू वाले की तस्वीर लगाई जाती है लिरिक्स Jis Ke Ghar Me Khaatu Wale Ki Tasveer Lagai Jaati Hai Lyrics

जिस के घर में खाटू वाले की तस्वीर लगाई जाती है



जिस के घर में खाटू वाले की तस्वीर लगाई जाती है,
जिस घर में नीले वाले की, नित जोत जगाई जाती है,
जिस घर का छोटा बच्चा भी, श्री श्याम की माला जपता है,
वहाँ श्याम का पहरा रहता है,

पता लगा लो, उस घर की कहानी, 
जान के होगी सब को हैरानी,
उस घर के सरे दुखड़ों को,
श्याम हमेशा सहता है,वहाँ श्याम का पहरा रहता है,
जिस के घर में खाटू वाले की तस्वीर लगाई जाती है,
जिस घर में नीले वाले की, नित जोत जगाई जाती है,
 
करे हिफ़ाजत ये पूरे घर की,
इसके होते क्या बात है डर की,
जब सारा घर सो जाता है,
मेरा श्याम जगता रहता है,वहाँ श्याम का पहरा रहता है

जिस के घर में खाटू वाले की तस्वीर लगाई जाती है,
जिस घर में नीले वाले की, नित जोत जगाई जाती है,

खूब संभालें सदा निभाए,
छोड़ के घर वो, कहीं ना जाये,
कहे "पवन" गुण गान श्याम का जहाँ पे चलता रहता है,
 वहाँ श्याम का पहरा रहता है,
जिस के घर में खाटू वाले की तस्वीर लगाई जाती है,
जिस घर में नीले वाले की, नित जोत जगाई जाती है,
जिस के घर में खाटू वाले की तस्वीर लगाई जाती है,
जिस घर में नीले वाले की, नित जोत जगाई जाती है,
जिस घर का छोटा बच्चा भी, श्री श्याम की माला जपता है,
वहाँ श्याम का पहरा रहता है,

गायक : Raju Ji Mehra 
श्रेणी   : श्री खाटू श्याम जी भजन 





Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post