खाटू वाले तुम्हारी गली में लोग डेरा लगाए हुए हैं
खाटू वाले तुम्हारी गली में,
लोग डेरा लगाए हुए हैं,
इक नज़र डाल दो ऐ सांवरिया,
हम भी दर्शन को आये हुए हैं
खाटू वाले तुम्हारी गली में,
लोग डेरा लगाए हुए हैं।
होंगे दर्शन तुम्हारे प्रभु जी,
हमने जिस रोज़ से ये सुना है,
हर कृपा हुई है तुम्हारी तुमने,
हमको जो चाकर सुना हैं,
बस उसी दिन से रस्ते पे तेरी,
अपनी पलकें बिछाएं हुए हैं
खाटू वाले तुम्हारी गली में,
लोग डेरा लगाए हुए हैं।
कोई लड्डू का भोग लगाए,
कोई आया निशान उठाए,
मैंने देखी छठा जो निराली,
कोई खाली नहीं दर से जाए,
हम भी अश्क़ों के मोती प्रभु जी,
अपने दामन लाये हुए हैं
खाटू वाले तुम्हारी गली में,
लोग डेरा लगाए हुए हैं।
आये दुनिया से हार के हम,
अब रहेंगे तेरे द्वार पे हम,
लेलो अब तो खबर खाटूवाले,
अब तुम्हारे हवाले ये जीवन,
हारे का तू सहारा है बाबा,
हम भी हार के आये हुए हैं
खाटू वाले तुम्हारी गली में,
लोग डेरा लगाए हुए हैं।
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।