एक फूल गुलाब का लाया हूँ
बड़ी दूर से चलकर आया हूँ,
मेरे बाबा तेरे दर्शन के लिए,
मेरे बाबा तेरे दर्शन के लिए,
एक फूल गुलाब का लाया हूँ,
चरणों में तेरे अर्पण के लिए,
बड़ी दूर से चलकर आया हूँ,
मेरे बाबा तेरे दर्शन के लिए।
ना हीरे मोती सोना है,
ना धन दोलत की थैली है,
ना हीरे मोती सोना है,
ना धन दौलत की थैली है,
दो आँसू बचा कर लाया हूँ,
पूजा तेरी करने के लिए,
बड़ी दूर से चलकर आया हूँ,
मेरे बाबा तेरे दर्शन के लिए।
ना रंग महल की अभिलाषा,
ना इच्छा सोने चाँदी की,
ना रंग महल की अभिलाषा,
ना इच्छा सोने चांदी की,
तेरी दया की दौलत काफ़ी है,
झौली मेरी भरने के लिए,
बड़ी दूर से चलकर आया हूँ,
मेरे बाबा तेरे दर्शन के लिए।
मेरे बाबा मेरी इच्छा नहीं,
अब यहां वापस जाने की,
मेरे बाबा मेरी इच्छा नहीं,
अब यहाँ से वापस जाने की,
चरणों में जगह दे दो थोड़ी,
मुझे जीवन भर रहने के लिए,
बड़ी दूर से चलकर आया हूँ,
मेरे बाबा तेरे दर्शन के लिए।
बड़ी दूर से चलकर आया हूँ,
मेरे बाबा तेरे दर्शन के लिए,
मेरे बाबा तेरे दर्शन के लिए,
एक फूल गुलाब का लाया हूँ,
चरणों में तेरे अर्पण के लिए,
बड़ी दूर से चलकर आया हूँ,
मेरे बाबा तेरे दर्शन के लिए।
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
बड़ी दूर से चलकर आया हूँ ~ Sona Jadhav ~ Badi Dur Se Chalkar Aaya Hoon ~ Skylark Infotainment
बड़ी दूर से चलकर आया हूँ, मेरे बाबा तेरे दर्शन के लिए, मेरे बाबा तेरे दर्शन के लिए, एक फूल गुलाब का लाया हूँ, चरणों में तेरे अर्पण के लिए, बड़ी दूर से चलकर आया हूँ, मेरे बाबा तेरे दर्शन के लिए, badee door se chalakar aaya hoon, mere baaba tere darshan ke lie, mere baaba tere darshan ke lie, ek phool gulaab ka laaya hoon, charanon mein tere arpan ke lie, badee door se chalakar aaya hoon, mere baaba tere darshan ke lie,
DHARAMPALSAINI
ReplyDelete