राधा बल्लभ की अखियां जादू कर गई
बिसर गई सुध रही न तन की
हये रे मैं तो मर गई राधा,
राधा बल्लभ की अखियां जादू कर गई
मोटी मोटी आखियो में जीना जीना कजरा,
कजरे की गौर खिसक गई,
राधा बल्लभ की अखियां जादू कर गई
राधा बल्लभ की चितवन निराली,
चितवन पे मैं मर गई,
राधा बल्लभ की अखियां जादू कर गई
दर कर के मैं भई रे वनवारिया,
झांकी दिल में वस् गई,
राधा बल्लभ की अखियां जादू कर गई
जब से सांवरिया से अखियां लड़ाई,
अखियां लड़ाई हये अखियां लड़ाई,
अखिया घ्याल कर गई,
राधा बल्लभ की अखियां जादू कर गई
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।
Search Also..
Krishna bhajan
radha ballabh ki akhiya jadu kr gyi
Vallabh
राधा बल्लभ की अंखिया जादू कर गई